सऊदी अरब ने कश्मीर पर ऐसा क्या कहा, जिसे सुन पाकिस्तान को लगा झटका

सऊदी अरब ने कश्मीर पर ऐसा क्या कहा, जिसे सुन पाकिस्तान को लगा झटका

कश्मीर का मुद्दा ऐसा है, जिस पर पाकिस्तान दुनिया को भारत के खिलाफ करने के लिए दर-दर भटकता रहता है. पाकिस्तान को लगता है कि इस्लामिक देश होने की वजह से कम से कम मुस्लिम अरब मुल्क तो कश्मीर मुद्दे पर उसके साथ खड़े रहेंगे.लेकिन सऊदी अरब ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है.

सऊदी अरब के दौरे पर हैं पाकिस्तानी पीएम

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन दिनों मुस्लिमों के सबसे प्रमुख शहर मक्का में हैं, जो सऊदी अरब में स्थित है. यहां उन्होंने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. दोनों के बीच हुई बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी हुआ,

जिसमें सऊदी अरब ने जम्मू-कश्मीर पर भारत के रुख का समर्थन किया. बातचीत में सऊदी ने साफ-साफ कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है. इसके साथ ही सऊदी ने पीएम शहबाज को सलाह दी कि वह भारत से बातचीत करके इसका हल निकालें.