WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफे से किया इंकार, कहा- मैं मुंह खोलूंगा तो सुनामी आ जाएगी

महिला खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफे को लेकर साफ़ इंकार कर दिया है उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ राजनीति हो रही है अगर मैं अपना मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं शाम 4 बजे प्रेस वार्ता करूँगा मेरे समर्थन में भी कई खिलाड़ी हैं और जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं उनका करियर खत्म हो चुका है बाकी पार्टी का जो भी आदेश होगा मैं उसे मानूंगा।

पहलवानों की शिकायत पर खेल मंत्रालय ने आज भी खिलाडियों से बात की है। बीते दिन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी खिलाड़ियों से बात की थी हालांकि वह अभी भी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि आज भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह भी सुबह पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहलवानों के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि हरियाणा के कई मिनिस्टर से लेकर WFI के अध्यक्ष तक पर गंभीर आरोप लगे, लेकिन ना इस्तीफे हुए, ना कार्रवाई। ये बेहद शर्मनाक है।