हरियाणा में जल्द बदलेगा मौसम, तेज आंधी के साथ होगी बारिश, अलर्ट हुआ जारी

हरियाणा में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग द्वारा 18 मई को पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कुछ जिलों में धूल भरी आंधी के साथ-साथ हल्की बूंदबांदी होने की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि, 18 मई को प्रदेश के कई जिलों में आंधी चलेगी जबकि, कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

वहीं, अभी अगले पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और अधिकतम तापमान में कोई फेरबदल नहीं होगा। जबकि, 16 और 17 तारीख को मौसम सामान्य रहेगा।