Weather Updates J&K: बारिश-बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, कश्मीर हवाई अड्डे से 41 उड़ानें ठप…

जम्मू श्रीनगर हाईवे को भारी बारिश और भूस्खलन के बाद यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार शाम से ही बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसका असर हाईवे के साथ हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। कश्मीर में बर्फबारी होने के कारण हवाई और रेल सेवा प्रभावित हो गई है। प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए कश्मीर विश्वविद्यालय ने आज होने वाले परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ों से लगातार पत्थर गिरने और भूस्खलन होने के कारण हाईवे पर यातायात ठप हो गया है। श्रीनगर हवाई अड्डे से 41 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 

जम्मू या श्रीनगर जाने वाले किसी भी वाहनों को अनुमति नहीं

इससे कई वाहन अलग-अलग जगहों पर फंस गए हैं। रामबन जिले के कैफेटेरिया मोड़, मरूग, पंथियाल और शेरबीबी में यातायात रोक दिया गया है। जम्मू या श्रीनगर जाने वाले किसी भी वाहनों को अनुमति नहीं दी गई है। उधर कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण बनिहाल से काजीकुंड ट्रेन सेवा प्रभावित हो गई है। श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानें को संचालित करने में दिक्कत आ रही है। श्रीनगर शहर में पांच से छह तथा गुलमर्ग में 15 फीट तक बर्फ गिरी है। 

कश्मीर विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी की परीक्षाओं को स्थगित किया

कश्मीर विश्वविद्यालय ने खराब मौसम को देखते हुए बुधवार को होने वाली विश्वविद्यालय की सभी यूजी, पीजी और  व्यावसायिक कोर्सों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ माजिद जमान ने बताया कि स्थगित किए गए प्रश्नपत्रों की नई तारीखों की सूचना जल्द जारी की जाएगी। 

यातायात अधिकारियों ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर 

अनंतनाग, कुलगाम काजीगुंड, नवयुग सुरंग, बनिहाल, जवाहर सुरंग में हिमपात हुआ है। जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़ समेत अन्य इलाके में बारिश जारी है। यातायात अधिकारियों ने लोगों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरवार को यात्रा करने से पहले नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की सलाह दी है। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। लोग ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट जम्मू 0191-2459048, ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट रामबन 9419993745, ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट श्रीनगर 0194- 2450022, 2485396 से संपर्क कर सकते हैं।