Weather Update: सर्दी का सितम जारी, दिल्ली के लिए IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

नए साल की शुरुआत से ही दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से लेकर कश्मीर तक शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इस सप्ताह ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में रविवार को आकाश साफ रहेगा। सुबह शीत लहर चलेगी और बहुत घना कोहरा होगा। इसलिए विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। आगामी सोमवार को ठिठुरन रहेगी। इसके बाद मंगलवार से ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। घना कोहरा होने के कारण सुबह साढ़े पांच बजे पालम एयरपोर्ट के पास दृश्यता महज 25 मीटर व सफदरजंग के पास दृश्यता 200 मीटर थी।