Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के साथ मौसम ने लिया U-Turn, वीकेंड रहेगा खुशनुमा

दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों के शनिवार की सुबह की शुरुआत सुहानी रही। शनिवार की सुबह दिल्ली और एनसीआर में हुई बारिश के कारण दिल्ली से लेकर नोएडा तक की सड़कें भीगी-भीगी नजर आई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया जिससे दिल्ली-एनसीआर वालों लोगों को हल्की ठण्ड का भी एहसास होने लगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में मौसम ऐसे ही खुशनुमा रहने वाला है।

शनिवार की सुबह हुई बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। कई जगहों पर तापमान 30 डिग्री से भी कम पहुंच जाएगा। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर वाले लोगों के लिए वीकेंड पर मौसम सुहाना जरूर रहेगा लेकिन ऐसा ज्यादा दिन नहीं रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च से मौसम में बदलाव होगा और तापमान में फिर से बढ़ोत्तरी होगी।