Weather Update: आज मौसम ले सकता है U-Turn, कहीं बारिश तो कहीं हो सकती है बर्फबारी

अगर आप सोच रहे हैं कि सर्दी का मौसम बीत चुका है तो आप गलत हैं क्यूंकि मौसम कभी भी पलटी मार सकता है। ईरान के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाला नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय में सक्रिय हो गया है जिसके कारण उत्तर भारत में ठण्ड दोबारा से बढ़ सकती है। उत्तरी भारत के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवा के साथ कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज और कल पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है जिसका असर राष्ट्रीय राजधानी पर भी पड़ सकता है। वहीं मौसम विभाग ने कश्मीर में हल्की बारिश के साथ बर्फ़बारी होने की भी आशंका जताई है।