Weather Update: हरियाणा के लोगों को मिलेगी जहरीली हवा से राहत तो पंजाब में गिरेगा पारा, जानिए मौसम का पूरा अपडेट

Weather Update: हरियाणा के लोगों को मिलेगी जहरीली हवा से राहत तो पंजाब में गिरेगा पारा, जानिए मौसम का पूरा अपडेट

Weather Update: हरियाणा-पंजाब समेत राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. लेकिन दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही हैं. आगे भी इसमें जल्द सुधार की संभावना नहीं है.

वहीं, सात से नौ नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी होने से उत्तरी भारत के कई राज्यों समेत दिल्ली में भी ठंड बढ़ सकती है और दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

हरियाणा में मौसम रहेगा साफ

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. वहीं, आज भी प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. राज्य के कई जिलों में वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है. ऐसे में आज और कल (6 नवंबर) को उत्तरी व उत्तर पश्चिमी हल्की गति से चलने से प्रदूषण में थोड़ी कमी आने की संभावना है.

इसके बाद 10 नवंबर से फिर से उत्तरी व उत्तरपश्चिमी हवाएं मध्यम गति से चलने से ही प्रदूषण से राहत की संभावना बन रही है. साथ ही दिन के तापमान और रात्रि तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिल सकती है.

पंजाब के मौसम का हाल

ठंड ने पंजाब में भी दस्तक दे दी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर के बाद फिर से राज्य के मौसम में बदलाव होगा. जिससे रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. इस समय न्यूनतम तापमान औसतन 14 डिग्री रह रहा है. लेकिन 15 नवंबर के बाद इसमें गिरावट के साथ यह 11 से 12 डिग्री तक पहुंच जाएगा. हालांकि अगले एक तक पंजाब में बारिश की कोई संभावना नहीं है.