फरवरी का महीना चल रहा है लेकिन दिल्ली-NCR समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी से ही मई-जून महीने की गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग द्वारा ताजा जानकारी के अनुसार अगले 4-5 दिनों में देश के कई हिस्सों में तापमान में इजाफा हो सकता है।

मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी 25 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिससे कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 25 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा।