Weather Update: दिल्ली में सर्दी का सितम, 3 डिग्री तक पहुंचा तापमान, अगले चार दिन तक राहत नहीं

राजधानी दिल्ली में ठंड के महीने शरु हुए कई महीने बीत चुकें है। कुछ दिन से हल्की ठंड और गर्मी बनी हुई थी । वहीं इस बीच लग रहा था कि इस साल ठंड कम पड़ सकती है, लेकिन दिसंबर के महीनें में मौसम पूरी तरह से बदलता नजर आ रहा है और दिल्ली एनसीआर में प्रचंड ठंड का कहर शुरू हो गया है। वहीं राजधानी में शीत लहर की शुरुआत हो गई है। उत्तर पश्चिम की तरफ से आ रही बर्फीली हवा के कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम पारा तीन डिग्री सेल्सियस और इसके आसपास पहुंच गया है। इस वजह से रिज एरिया, आया नगर और इसके आसपास के इलाके शीत लहर की चपेट में रही। वहीं दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम होने के कारण पूरी दिल्ली में रविवार को कोल्ड डे रहा। इस वजह से रविवार इस सीजन में अब तक सबसे ठंडा दिन रहा। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सर्दी बढ़ेगी और शीत लहर चलेगी। साथ ही सुबह में घना कोहरा होगा। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। इसके बाद तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़तरी हो सकती है।