हरियाणा पंजाब में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

हरियाणा पंजाब में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update : जैसे-जैसे दिसंबर महीना खत्म होता जा रहा है. हरियाणा और पंजाब में ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. जिसके सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग की माने तो पंजाब और हरियाणा घने कोहरे की चपेट में है. वहीं, 28 दिसंबर तक हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ में और घना कोहरा देखने को मिलेगा. इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

हरियाणा में कोहरा का येलो अलर्ट जारी

हरियाणा की बात करें तो राज्य कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. आज यानी मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में सुबह कोहरा देखने को मिला. मौसम विभगा ने उत्तर हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल के अलावा पश्चिमी व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में दो दिन के लिए कोहरे का ओरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं इसके साथ ही दक्षिण-दक्षिण पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

पंजाब में बदलेगा मौसम का मिजाज

पंजाब की बात करें तो कई जिलों में घनी धुंध छाई रही. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में ठंड और बढ़ेगी. वहीं, 27 दिसंबर तक पंजाब में सुबह व देर रात के समय घनी धुंध पड़ने की संभावना है. 28 व 29 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा, जबकि 30 व 31 दिसंबर को पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार के लिए भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.