Weather Update : दिल्ली और यूपी में अभी जारी रहेगा ‘लू’ का कहर, जानें उत्तर भारत के मौसम का हाल…

heat wave

उत्तर भारत समेत देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर लगातार चरम पर बना हुआ है. इन दिनों अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार मापा जा रहा है जिसके चलते कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज होने की संभावना है.

जानिए किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम और कहां ज्यादा सताएगी गर्मी…

दिल्ली

दिल्ली में आज जहां अधिकतम तापमान 44 रहने का अनुमान है तो वहीं न्यूनतम तापमान 29 रह सकता है. इससे पहले गुरुवार को सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तामपान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछले 12 साल में अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा है.

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे अस्थायी रूप से गर्मी से राहत मिल सकती है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में हीट वेव अगले कुछ दिनों तक लगातार परेशान करती रहेगी. राज्य के अधिकर जिलों में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तो वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 मई से बादल छाते दिखेंगे तो वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

उत्तर प्रदेश

वहीं, यूपी में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. पारे को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. राज्य में 2 मई के बाद गर्मी से थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 मई के बाद ये पारा गिरकर 36 डिग्री तक आ सकता है. आज की अगर बात करें तो राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है.

उत्तराखंड

राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन कही भी भारी बारिश होने का अनुमान नहीं है. राज्य में अगले कुछ दिन बादल छाए रहेंगे. अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री के रहने का अनुमान है. हालांकि राज्य में हीट वेव वाली गर्मी नहीं रहेगी.