पहाड़ों पर बर्फ पड़ने का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है। बर्फ से ढके पहाड़ों के कारण दिल्ली में तेज रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर में अभी भी ठंड का एहसास जारी है हालांकि दिल्ली में धूप भी तेज खिलती नजर आ रही है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी अगले दो दिन और तेज रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है ये हवाएं 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ-साथ उड़ती धूल से भी लोग परेशान हैं।