देश में बदला मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में हुई बारिश

उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम में बदलाव हुआ है, साथ ही कई हिस्सों में बारिश भी हुई है. पंजाब के गुरदासपुर और पठानकोट में बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं. वहीं राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात हुई है.

मौसम में बदलाव के लिए तीन कारक जिम्मेदार बाताया जा रहा है जिसमें पहला है पहाड़ो पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है वहीं राजस्थान से एक अक्षीय रेखा महाराष्ट्र की ओर बढ़ रही है. इसके अलावा निचले स्तर पर चल रही नमी भारी हवाओं और मध्यम स्तर पर बह रही शुष्क पश्चिमी हवाओं का टकराव भी मौसम में आए इस बदलाव की एक बड़ी वजह है.

इस बारिश के साथ दिल्ली समेत देश के अलग अलग हिस्सों में गर्मी से राहत मिलने वाली है. कुछ दिन पहले फरवरी में गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था. गर्मी तो फिलहाल घटी है लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 22 मार्च के बाद तापमान में बढोतरी होगी.