कोहरे की चादर में लिपटे हरियाणा-पंजाब, जाने आने वाले दिनों के मौसम का हाल

कोहरे की चादर में लिपटे हरियाणा-पंजाब, जाने आने वाले दिनों के मौसम का हाल

Weather News : पंजाब और हरियाणा में लगातार न्युनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जिससे ठंड बढ़ गई है. पंजाब में तो न्युनतम तापमान 5 डिग्री तक आ गया है. वहीं, हरियाणा में भी पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही लोगों को धुंध और शीतलहर का भी सामना करना पड़ रहा है.

पंजाब में 5 डिग्री तक पंहुचा तापमान

पंजाब की बात करें तो पंजाब में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. तापमान भी अब लुढ़ककर पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कोहरा भी लोगों को परेशान कर रहा है. मौसम विभाग की माने तो आज भी राज्य के करीब 11 जिलों में कोहरा पड़ने की संभावना है. अगले पांच दिन तक पंजाब में मौसम शुष्क रहेगा. रविवार को फरीदकोट व फिरोजपुर में न्यूनतम तामान 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

हरियाणा में भी गिर रहा पारा

हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. हालांकि अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन न्युनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. बढ़ती ठंड से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बदलते मौसम की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. बीते पांच दिनों की बात करें तो अधिकतम तापमान में पांच डिग्री बढ़ोतरी तो न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, कल राज्य में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री दर्ज किया गया.