हरियाणा पंजाब में बारिश के बाद गिरा पारा, अभी कुछ दिन जारी रहेगा बुंदाबांदी का दौर

हरियाणा पंजाब में बारिश के बाद गिरा पारा, अभी कुछ दिन जारी रहेगा बुंदाबांदी का दौर

हरियाणा और पंजाब में कल कुछ इलाकों में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. क्योंकि इस बारिश से फसलों को फायदा मिलेगा. इस बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही बारिश ने प्रदूषण को भी कम किया है. आने वाले दिनों में भी बारिश हो सकती है.

हरियाणा में जारी रहेगा बारिश का दौर

हरियाणा की बात करें तो मौसम का मिजाज बदलने के बाद बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को अधिकांश जिलों में दिनभर बादल छाए रहने के बाद शाम तक बारिश शुरु हो गई.

मौसम विभाग के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में बारिश के रुप में देखने को मिला है. 29 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान भी बारिश देखने को मिल सकती है.

पंजाब में बढ़ने लगी ठंड

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पंजाब में भी बारिश देखने को मिली है. रविवार से ही मौसम बदल गया था. जिसके बाद सोमवार को चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली है.

जिससे ठंड बढ़ गई है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पंजाब में 30 नवंबर तक राज्य में बादल छाए रहने, हल्की वर्षा व बूंदाबांदी की संभावना है.