Himachal Pradesh में फिर बदलने वाला हैं मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 3-4 अप्रैल को बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, ऊंचाई वालों इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश की आशंका है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिस कारण 3-4 अप्रैल को हिमाचल का मौसम खराब रहने वाला है। इसी को लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसान और बागवान बेहद परेशान है। राज्य में बर्फबारी-बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, सेब की खेती पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं, बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट हुई है।