हरियाणा में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, पंजाब में भी गिरने लगा पारा

हरियाणा में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, पंजाब में भी गिरने लगा पारा

हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, ठंड बढ़ने से लोगों की कंपकंपी छुटने लगी है. आज भी अल सुबह से चंडीगढ़ समेत हरियाणा के कई जिलों में बारिश हो रही है. इसके साथ ही धुंध भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज भी दोनों राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.

हरियाणा में सुबह से हो रही बारिश

हरियाणा की बात करें तो चंडीगढ़ समेत अंबाला और पंचकुला के साथ कई जिलों में सुबह से ही मौसम बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई हरियाणा में 1 दिसंबर तक मौसम परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है.

बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि 2 से 5 दिसंबर के दौरान मौसम खुश्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तरी व उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

बारिश ने बढ़ाई ठंड

पंजाब की बात करें दो पंजाब में तापमान के गिरने से ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से निचले इलाकों में भी हवाओं ने ठंड में और इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही कोहरा भी देखने को मिल रहा है.

वहीं, राजधानी चंडीगढ़ में सुबह तीन बजे से बारिश होना शुरु हो गई थी. जिसके चलते हवा की गुणवत्ता में भी काफी सुधार आया है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी मालवा को छोड़कर पंजाब के ज्यादातर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. एक दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा.