पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, तो दिल्ली में हवा घोंट रही दम, जाने आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, तो दिल्ली में हवा घोंट रही दम, जाने आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में आज सुबह भी प्रदूषित हवा का लोगों को सामना करना पड़ा. जिसके चलते अधिकतर इलाकों में धूंध धाई रही. वहीं, ज्यातादर इलाकों में एआईक्यू भी 400 से उपर चला गया है. आंनद विहार इलाके में तो AQI 448 दर्ज किया गया. हालांकि आगे भी दिल्ली के हालात जल्द ठीक होने की कोई उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही दिल्ली में सुबह-शाम ठंड भी होने लगी. राजधानी में आज मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

पंजाब में छाए रहेंगे बादल

वहीं, पंजाब के मौसम की बात करें तो यहां मौसम कुछ बदला नजर आ रहा है. आज जहां कुछ इलाकों में दिन में धूप खिली रहेगी तो कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, आज राज्‍य में तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्‍यूनतम 17 डिग्री रहने के उम्‍मीद है.

हरियाणा में आज मौसम रहेगा साफ

इसके साथ ही हरियाणा में आज मौसम साफ रहने वाला है. हालांकि दिन की शुरूआत हल्की धूंध के साथ हो सकती है. लेकिन राज्य में अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के फरीदाबाद जिले में भी एक्यूआई 400 पहुंच गया है और लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.