पश्चिम बंगाल की 3 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

पश्चिम बंगाल की 3 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

पश्चिम बंगाल में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि पहले घंटे में मतदान शांतिपूर्ण रहा। किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक समेत कुल 37 उम्मीदवार राज्य के उत्तरी हिस्से के इन 3 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में हैं।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के जलपाईगुड़ी से उम्मीदवार देबराज बर्मन ने मतदान के पहले घंटे में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा कि वह दिनभर में विभिन्न बूथ का दौरा करेंगे।

इन 3 सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान करने के पात्र हैं। तीनों सीटें आरक्षित हैं। कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

निर्वाचन आयोग ने 746 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है जिनमें से 391 जलपाईगुड़ी में, 196 कूचबिहार और 159 अलीपुरद्वार में हैं।

इस बीच, केंद्रीय बल के जवान कुमार नीलू की बृहस्पतिवार रात को मौत हो गई। वह कूचबिहार में माथाभांगा के बेलतला में एक मतदान केंद्र में तैनात था।

एक अधिकारी ने बताया कि वह बिहार से था और त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) का हिस्सा था। उसने नाक और मुंह से खून निकलने की शिकायत की और उसे एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।