चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए मतदान जारी, कुछ देर में घोषित होंगे परिणाम

सियासी गतिरोध के बाद आज चंडीगढ़ को नया मेयर मिलेगा। मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ये चुनाव प्रक्रिया हाईकोर्ट के आदेशों पर करवाई जा रही है।

चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। बीजेपी सांसद किरण खैर समेत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता नगर निगम कार्यालय में मौजूद है।

बता दें कि, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अपने आदेश में चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर औऱ डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए कहा था। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए नगर निगम के दफ्तरा के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।