Adampur By Election 2022 : आदमपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, जानिए कितने प्रतिशत हुआ मतदान

adampur bypoll

हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। गुरुवार सुबह 7 बजे से आदमपुर में वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। आपको बता दें कि मतदान के लिए आदमपुर में 180 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

इनमें से 36 संवेदनशील और 39 अति संवेदनशील बूथ हैं। आदमपुर उपचुनाव में 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता हैं, जिनमें से 91 हजार 805 पुरुष और 79 हजार 668 महिला मतदाता हैं। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धारा-144 भी लागू की गई है।

LIVE UPDATES :

– आदमपुर में 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ।

– आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने न्योली खुर्द गांव के बूथ नंबर 146 पर परिवार के साथ अपना वोट डाला।

– आदमपुर में 9 बजे तक 10.5 % हुआ मतदान।

– इनेलो के उम्मीदवार कुरड़ा राम ने बालसमंद में बने बूथ नंबर 174 पर वोट डाला।

– आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने वोट डालने से पहले हनुमान मंदिर में माथा टेका।

– दिव्यांगों से लेकर बुजुर्गों और युवाओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं।

– बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में वोट डाला।

– मतदान के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि ये बहुत ही अच्छा चुनाव होने वाला है और मैं समझता हूं कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी।

वहीं दोपहर के बाद बूथों पर एक बार फिर से लंबी लाइन लगनी शुरु हो गई और कई बूथों पर यह भी देखा गया कि पुरुषों से ज्यादा लड़कियों की लंबी लाइन शुरु हो गई है।

वहीं दोपहर बाद बूथों पर एक बार फिर से मतदान शुरु होने पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली और दोपहर 3 बजे तक आदमपुर में 55.12 प्रतिशत मतदान हो गया है।

शाम 5 बजे तक आदमपुर में 70 फीसदी के करीब पोलिंग दर्ज की गई है।