राजधानी दिल्ली के नए LG  के तौर पर नियुक्त किए गए हैं विनय कुमार सक्सेना, जानें कौन है…

दिल्ली के नए उपराज्यपाल के तौर पर विनय कुमार सक्सेना नियुक्त किए गए हैं। विनय कुमार सक्सेना इस से पहले खादी एंड विलेज इंड्रस्ट्रीज कमीशन के चैयरमैन के तौर पर उनको 2015 में नियुक्त किया गया था। इनको खादी उद्योग में नई ऊचाइंया लाने के लिए जाना गया।

“दिल्ली सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा”

दिल्ली के नए उपराज्यपाल नियुक्त किए जाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विनय कुमार सक्सेना को बधाई दी है और साथ ही ये कहा – “दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं। दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा।“

इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने कहा “दिल्ली के उपराज्यपाल रहे श्री अनिल बैजल जी के साथ मिलकर दिल्ली में कई काम किए और कई समस्याओं को ठीक करने की कोशिश की। वे एक बेहद अच्छे इंसान हैं। भविष्य के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं।“

बता दें कि हाल ही में अनिल बैजल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद सोमवार को विनय कुमार सक्सेना नए उपराज्यपाल के रुप में नियुक्त किए गए।