आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व CM चरणजीत चन्नी से फिर से विजिलेंस की पूछताछ

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज एक बार फिर विजिलेंस के समक्ष पेश होंगे। उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस जांच टीम द्वारा तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेसी नेता चन्नी विजिलेंस टीम के समक्ष प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज लेकर पहुंचे थे लेकिन उनके द्वारा दी गई जानकारी से विजिलेंस संतुष्ट नहीं हुई यह वजह है कि जांच टीम ने चन्नी से उनकी समूची संपत्ति की विस्तृत जानकी मांगी है।

बता दें कि, इससे पहले विजिलेंस द्वारा पूछताछ को बुलाए जाने पर चन्नी अपनी हत्या का अंदेशा जता चुके है। साथ ही चरणजीत सिंह चन्नी ने ये भी साफ कर दिया था कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है। यहां तक की चन्नी के विदेश जान की भनक लगने पर पंजाब विजिलेंस ब्यूरों की तरफ से सात मार्च को चन्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था। जिसके बाद चन्नी ने अमेरिका जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया।