आज चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गुरुग्राम और चंडीगढ़ को भी मिलेगा पुरस्कार

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान करेंगे. जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की ओर से आयोजित समारोह में ग्यारह श्रेणियों में चयनित 41 विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा.

सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी के अलावा कुछ श्रेणियों में नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. आपको बता दें कि पुरस्कारों के
लिए आवेदन मांगे गए थे, जांच के बाद चयन समिति ने विजेताओं का चयन किया है.

इनमें चंडीगढ़ नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा के एडवांस वाटर डाइजेस्ट प्रइवेट लिमिटेड गुरुग्राम को सर्वश्रेष्ठ मीडिया, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और जम्मू कश्मीर को कैंपस उपयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं सर्वश्रेष्ठ राज्य का प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश को दिया जाएगा.