तेलंगाना को वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में बड़ा तोहफा मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 जनवरी को 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बता दें अब देश में वंदे भारत ट्रेन की संख्या 8 हो गई है। यह ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम तक चलेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन कुल 700 किलोमीटर का सफर 130 किलोमीटर प्रति घंटे से पूरा करेगी। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।
बताए आपको प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान देशवासियों को मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना-आंध्र के बीच विरासत को जोड़ने का काम करेगी। यह हमारी आस्था को भी जोड़े रखेगी। आस्था और पर्यटन से जुड़े स्थल ट्रेन के रूट पर पड़ते हैं इसलिए धार्मिक रूप से भी भारत को मजबूती मिलेगी। पीएम ने आगे कहा कि ये ट्रेन नए भारत के संकल्पों का प्रतीक है। आज भारतीय रेल में यात्रा करना पहले से कई ज्यादा सुखद बन रहा है। बीते 7 से 8 साल में जो काम बीजेपी ने शुरू किए हैं उनसे रेलवे का पूरी तरह से कायाकल्प हो रहा है।
बता दें रेलवे के अनुसार इस नई ट्रेन का परिचालन 16 जनवरी से शुरू होगा, हालांकि बुकिंग शनिवार से ही शुरू हो चुकी है। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के अनुसार विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी। वहीं, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम ट्रेन सिकंदराबाद से दोपहर 3 बजे चलकर रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापत्तनम पहुंचेगी।