Delhi Kanjhawala CaseDelhi : पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- जांच अभी शुरुआती दौर में हैं…

स्पेशल सीपी दिल्ली सागर प्रीत हुड्डा ने कंझावला केस को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि हर तरीके से घटना के सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। आरोपियों पर धारा 304, 304-ए, 279 और 120-बी लगाई गई है। जरूरत पड़ने पर और धाराएं जोड़ेंगे। 

हुड्डा ने घटना के बारे में बताया कि लड़की को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था। गाड़ी की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। जांच अभी शुरूआती दौर में है। इसके अलावा पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।