उत्तराखंड को मिलेगा 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

गर्मी का मौसम आने वाले है, फरवरी में ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है. ऐसे में केंद्र सरकार के तरफ से उत्तराखंड को 300 मेगावाट बिजली अतिरिक्त देने की मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊर्जा मंत्रालय से प्रदेश को अतिरिक्त बिजली देने का अनुरोध किया था. केंद्र सरकार ने अनुरोध स्वीकार करते हुए राज्य को 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देने की स्वीकृति दी है. धामी ने इसके लिए ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का आभार जताया है. उत्तराखंड को आवंटित 300 मेगावाट बिजली देने की अवधि 28 फरवरी को पूरी हो गई थी, राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त बिजली देने का कोटा जारी रखने का अनुरोध किया था और केंद्र सरकार ने जारी रखने की मंजूरी दे दी है.