उत्तराखंड सरकार ने तेंदुए से सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में तेदुए के हमलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए स्थानीय लोगों से प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा है।

दिशा निर्देश हुए जारी

राज्य के प्रमुख सचिव (वन) आरके सुधांशु ने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष के मद्देनजर संवेदनशील और जंगलों से सटी रिहायशी कॉलोनियों में रात्रि गश्त तेज कर दी गई है और आम जनता की सुरक्षा के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।

उन्होंने आगे बताया कि जिन क्षेत्रों में तेंदुए के हमलों में बच्चों की जान गई है या वे घायल हुए हैं, वहां पिंजरे लगा दिए गए हैं और प्रभागीय वन अधिकारियों को लगातार स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।

बता दें कि, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, पौड़ी, तराई पूर्व, तराई पश्चिम और तराई केंद्र उन क्षेत्रों में शामिल हैं जिन्हें मानव-वन्यजीव संघर्ष की द्रष्टि से संवेदनशील स्थानों के रूप में चिह्नित किया गया है।