उत्तराखंड: हिंसा भड़कने के बाद हल्द्वानी में कर्फ्यू, देखते ही गोली मारने के आदेश

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में गुरुवार को नगर निगम की कार्रवाई के बाद इलाके में पैदा हिंसक हालात को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि हिंसक वारदात में 60 लोग घायल हुए हैं। इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी और नगरपालिका कर्मचारी हैं। घायलों में हल्द्वानी के एसडीएम भी शामिल हैं।

हिंसा बढ़ने पर हल्द्वानी की सभी दुकानें बंद कर दी गईं। कर्फ्यू लगने के बाद शहर और आसपास कक्षा 1-12 तक के सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की और हालात बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर हल्का बल प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने पुलिस गश्ती कार सहित कई गाड़ियों में आग लगा दी जिससे तनाव और बढ़ गया।