22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा एलान किया है। राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूपी की योगी सरकार की तरह ही नवरात्रि को लेकर फंड जारी किया है। राज्य के सीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा कि इस चैत्र नवरात्रि को पूरे प्रदेश में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
सीएमओ की तरफ से आगे कहा गया कि, चैत्र नवरात्रि में प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किेए जाएंगे। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने हर जिले के जिलाधिकारियों को एक-एक लाख रुपये देने का एलान किया है।