खबर उत्तरप्रदेश से है जहां शुक्रवार को उत्तरप्रदेश प्रशासन में हड़कंप मच गया, खबर मिली की सीएम आवास के बाहर बम है, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सीएम आवास के बाहर बम निरोधक दस्ता तुरंत पहुंच गया।

सीएम आवास के आस-पास और सीएम आवास की भी तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों के हाथ कुछ नहीं लगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार को यह सूचना दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई थी, दिल्ली पुलिस को यह सूचना एक मेल के जरिए आई थी, बाद में पता चला कि दिल्ली पुलिस को ऐसे मेल कई सारे राज्यों के लिए आए थे।
हालांकि खबर मिलने के बाद सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।