उत्तर प्रदेश: रेलिंग तोड़कर रामगंगा बैराज में गिरी बेकाबू कार, डूबने से 4 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है यहां हरेवली इलाके में एक बेकाबू कार रेलिंग तोड़कर रामगंगा बैराज में गिर गई। इस हादसे में पानी में डूबने के कारण चार लोगों की मौत हो गई जबकि कार में सवार एक व्यक्ति कूद गया जिस कारण उसकी जान बच गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात शेरकोट थाना क्षेत्र के नूरपुर छीपरी गांव के निवासी यह सभी लोग अफजलगढ़ से प्रदर्शनी देखकर कार से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि रास्ते में उनकी कार हरेवली के पास अनियंत्रित हो गई और रामगंगा बैराज पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए लगभग 28 फीट नीचे पानी में जा गिरी। पुलिस को जानकारी मिलते ही बचाव अभियान शुरू किया गया। लगभग दो घंटे बाद हाइड्रो मशीन की सहायता से कार और उसमें फंसे चार लोगों को निकाला।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस हादसे में चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि इस घटना के दौरान एक व्यक्ति कार से कूद गया जिस कारण उसकी जान बच गई।