उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कल से खुलने वाले स्कूल के फैसले पर बड़ा फैसला लिया है, सरकार ने अपने 23 तारीख से खुलने वाले स्कूल के फैसले पर बदलाव किया है और स्कूल खोलने की नयी तारीख दी है।

सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते अपने इस फैसले में बदलाव किया है और 23 जनवरी से खुलने वाले स्कूलों की अवधि बढ़ा दी है,
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए, 30 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं, बता दें कि सरकार ने इस से पहले घोषणा की थी कि प्रदेश में स्कूल 23 जनवरी से खोल दिए जाएंगे, लेकिन अब बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण सरकार ने इसकी अवधि 23 तारीख से बढ़ा कर 30 जनवरी तक कर दी है।

बता दें कि प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 16 हजार 142 नए मामले दर्ज किए गए हैं, तो वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल 95 हजार 866 मामले हो गए हैं, तो 22 लोगों की कोरोना से इस दौरान मौत भी हुई है।