UP बजट: वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने महिलाओं के लिए खोला पिटारा,“मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” के अन्तर्गत प्रति लाभार्थी को रु० 15,000 तक की धनराशि

उत्तरप्रदेश का बजट पेश हो चुका है। राज्य के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधान सभा में बजट पेश किया। बता दें कि यह योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट के पिटारे से जनता को लुभाने के लिए कई नई योजनाओं का भी प्रस्ताव निकाला।

महिलाओं के लिए दिल खोल कर खोला पिटारा

सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा, “बालिकाओं के प्रति आमजन की सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु संचालित “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” के अन्तर्गत प्रति लाभार्थी को रु० 15,000 तक की धनराशि से लाभान्वित किया जा रहा है

a

बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमने ‘अमृत काल’ का पहला बजट पेश किया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर यूपी को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। यह बजट यूपी की अर्थव्यवस्था को अगले 5 साल में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की नींव का काम करेगा।