उत्तरप्रदेश: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में फंस कर घसीटता रहा शव, कार के ऊपर जगह जगह चिपके मिले शव के टुकड़े

उत्तरप्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार से एक व्यक्ति का शव घसीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार से शव को लगभग 11 किलोमीटर घसीटा गया है जिसके कारण शव के 2 टुकड़े हो गए। ठीक ऐसी ही घटना कुछ दिन पहले आगरा में भी हुई थी वहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी थी जिसके बाद ट्रक के टायर में फंसे युवक के शव को काफी दूर तक घसीटता रहा जिसके बाद ट्रक को बीच सड़क पर ही छोड़ कर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया था।

SP देहात त्रिगुन विशेन के अनुसार कार चालक दिल्ली का रहने वाला है वह अपने परिवार वालों के साथ आगरा से दिल्ली की ओर जा रहा था। कार चालक का कहना है कि यह हादसा किसी और वाहन से हुआ होगा और रात को काफी कोहरा होने की वजह से शव उसकी गाड़ी में फंस कर घसीटता रहा होगा। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV कैमरों को भी खंगाल रही है।