Uttar Pradesh में शुरु की इलेक्ट्रिक बसें, CM योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंडी…

खबर उत्तर प्रदेश से हैं जहां परिवहन विभाग पर्यायवरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया है और लखनऊ समेत प्रदेश के 14 शहरों में 525 प्रदुषणमुक्त इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरु हो चुका है। इसी के साथ प्रदेश में 185 बसें और भी शामिल की जाएंगी।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर इस मामले में तेजी से काम हो रहा है, वहीं अब तक सात सौ से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य था और अब तक 525 बसें शामिल की जा चुकी हैं।

इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है, जिनमें से 34 बसें लखनऊ के हिस्से में आई और आठ कानपुर के लिए रवाना हो गई है और जल्द ही और 185 ई बसें की सप्लाई कर दी जाएगी और इसके बाद प्रदेश में रोजना 50 हजार यात्री ई बसों से सफर कर सकेंगे। फिलहाल लखनऊ में ई बसों से हर दिन की तरह हजारों यात्री सफर कर रहे हैं।