सीएम अरविंद केजरीवाल ने उतराखंड के काशीपुर में कहा कि अगर उतराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के में हमारी सरकार आती हैं, तो वह उतराखंड में युवाओं को नौकरियां देंगे, और जब तक युवाओं को नौकरियां नहीं मिलेगी, वह युवाओं को 5 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता भी देंगे। सीएम ने दिल्ली में किए काम को बताते हुए कहा कि हमने दिल्ली में भी 10 लाख नौकरियां दी हैं और उतराखंड में भी देंगे अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार आती है तो।
300 यूनिट तक बिजली फ्री
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने इससे पहले उतराखंड में 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने औऱ पुराने बिजली बिल माफ करने के साथ-साथ किसानों को मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की थी ।
2022 में भारत के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं जिनमें से एक उतराखंड भी हैं। वहीं आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी उतराखंड के मैदानी इलाके के काशीपुर दौरे पर रहें। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने उतराखंड में एक दमदार वादा कर डाला। सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली की तरह उतराखंड के युवाओं को भी नौकरियां देंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने उतराखंड के काशीपुर में कहा कि अगर उतराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के में हमारी सरकार आती हैं, तो वह उतराखंड में युवाओं को नौकरियां देंगे, और जब तक युवाओं को नौकरियां नहीं मिलेगी, वह युवाओं को 5 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता भी देंगे। सीएम ने दिल्ली में किए काम को बताते हुए कहा कि हमने दिल्ली में भी 10 लाख नौकरियां दी हैं और उतराखंड में भी देंगे अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार आती है तो।
300 यूनिट तक बिजली फ्री
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने इससे पहले उतराखंड में 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने औऱ पुराने बिजली बिल माफ करने के साथ-साथ किसानों को मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की थी ।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने के एक महीने के अंदर काशीपुर, रानीखेत, डीडीहाट, रुड़की, यमुनोत्री और कोटद्वार को ज़िला बना देंगे साथ ही 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के खाते में हर महीने 1,000 रुपए जमा कराए जाएंगे। 11,000 करोड़ हर साल नेता और अफसर खा जाते हैं। बुजुर्गों, बेरोजगारों और महिलाओं को देने के लिए मैंने जो ऐलान किया है, उसके लिए केवल 3,500 करोड़ रुपए चाहिए