US OPEN 2022: टूर्नामेंट में बॉल के वजन को लेकर खड़ा हुआ विवाद, जाने पूरा मामला…

इस साल का आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन 29 अगस्त से शुरु हो चुका है। वहीं अब इस टूर्नामेंट में एक नया विवाद आ गया है। वहीं ये पूरा मामला इस बार
टेनिस के शीर्ष खिलाड़ियों ने उठाया है।

पूरा विवाद टेनिस में इस्तेमाल की जाने वाली बॉल पर है। दरअसल यूएस ओपन में पुरुषों के टूर्नामेंट में भारी गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं इसकी तुलना में महिलाओं के मैच के लिए हल्की गेंद का इस्तेमाल होता है।

यही वजन के अंतर की वजह से विवाद खड़ा हुआ है। दोनों गेंदों में बस वजन का अंतर है इसके आलावा दोनों गेंदों में कोई भी फर्क नहीं होता है। महिला टेनिस नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने इस पर ऐतराज जताते हुए कहा था कि, आज के समय में महिला खिलाड़ियों का खेल भी काफी तेजतर्रार और पावरफुल हो गया है।

ऐसा 10 साल पहले नहीं था क्यूंकि उस समय सेरेना विलम्स सरीखे खिलाड़ियों का ही खेल पावरफुल होता था और बाकि खिलाड़ियों का गेम धीमा था। इगा का कहना है की अब समय बदल गया है और अब यह अलग अलग गेंदों से खेलने का तर्क उनकी समझ से परे है।

यह गेंदों का भेदभाव सिर्फ इसी टूर्नामेंट में किया जाता है। इसके आलावा अन्य सभी ग्रँडस्लैम और टूर्नामेंट में एक ही गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। इस विवाद के बीच महिला टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमी बाइंडर ने कहा है की, खिलाड़ियों द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर संघ विचार करेगा। उन्होनें कहा कि कई खिलाड़ियों ने समय-समय पर दिक्कत जाहिर की है।