USA और UK के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का रक्षा विभाग भी हटाएगा अपनी इमारतों से चीनी कंपनियों के CCTV कैमरे और सुरक्षा उपकरण

अमेरिका और ब्रिटेन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का रक्षा विभाग भी अपनी इमारतों में लगे चीनी कंपनियों के CCTV कैमरे और सुरक्षा उपकरण हटाने की तैयारी कर रहा है। स्थानीय समाचार एजेंसियों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि ‘जहां भी चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित कैमरे पाए जाएंगे, उन्हें हटा दिया जाएगा, यह एक मुद्दा है और हम इससे निपटने जा रहे हैं’।

बता दें कि चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित लगभग 913 सुरक्षा उपकरण जैसे कैमरे, इंटरकॉम, इलेक्ट्रॉनिक एंट्री सिस्टम और वीडियो रिकॉर्डर कृषि विभाग, प्रधानमंत्री और कैबिनेट विभाग को छोड़कर लगभग हर विभाग में लगे हैं जिसमें – रक्षा और विदेश और व्यापार विभाग भी शामिल है।