UPSC Result: हरियाणा के अभिनव सिवाच ने हासिल की 12वीं रैंक, 13 का आया नाम सामने

UPSC की तरफ से 2022 सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे आज घोषित हो गए है। प्रदेश के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव के अभिनव सिवाच ने 12वीं रैंक हासिल की है।

आपको बता दें कि, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट में रिजल्ट घोषित कर दिए है। बता दें कि, प्रदेश के 13 परीक्षार्थी ने सफलता हासिल की है जिनमे से 8 लड़कियां और 5 लड़के शामिल है। वहीं, इस बार UPSC ने 685 चुने हुए उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

सोनीपत की 4 होनहार बेटियों का नाम इस लिस्ट में आया है। प्रतिभा दहिया (55वां रैंक), निधि (524वां रैंक) , उत्तम (121वां रैंक) और गरिमा गर्ग (220वां रैंक) का नाम शामिल है।

रोहतक के पुलकित बल्हारा ने 65वां रैंक, महेंद्रगढ के नारनौल के कारोता गांव के इशू 81वे रैंक, हिसार के नारनौंद की सोनिया कटारिया115वें और झज्जर जिले के गांव सेहलंगा बेटी मुस्कान डागर पहले प्रयास में ही 471वीं रैंक हासिल की।