1 जनवरी से इन लोगों UPI अकाउंट हो जाएगा बंद, कहीं आप भी तो नहीं हैं इनमें शामिल

1 जनवरी से इन लोगों UPI अकाउंट हो जाएगा बंद, कहीं आप भी तो नहीं हैं इनमें शामिल

यदि आप भी पेमेंट के लिए UPI अकाउंट या किसी UPI आईडी का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाईए. क्योंकि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के जारी निर्देशों के अनुसार कुछ लोगों की यूपीआई ऐप्स जैसे कि Gpay, Paytm, Phonepe और BharatPe को नए साल से बंद कर दिया जाएगा. कहीं आप भी इनमें शामिल तो नहीं है.

ये अकाउंट्स होंगे बंद

बता दें कि उन लोगों के UPI अकाउंट बंद किए जाएंगे जिन्होंने पिछले एक साल से अपनी UPI आईडी का इस्तेमाल नहीं किया है. सभी कंपनियां 31 दिसंबर के बाद से ऐसे अकाउंट्स को बंद करने लगेंगी. यदि आपने भी अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपका अकाउंट भी बंद हो जाएगा.

इस वजह से लिया गया ये फैसला

बात दें कि यह फैसला इसलिए लिया गया है. क्योंकि डीएक्टिवेटेड सिमकार्ड को 90 दिन बाद दूसरे यूजर को जारी किया जा सकता है. लेकिन यदि यह नंबर बैंक के साथ जुड़ा हो तो नंबर के पूराने यूजर को इससे परेशानी हो सकती है. इससे कोई भी उसका UPI आईडी एक्टिवेट कर सकता है और वह व्यक्ति फ्रॉड का शिकार हो सकता है.