UP News: 10 हजार से अधिक बार UP Police की हुई बदमाशों से मुठभेड़, 63 अपराधी हुए ढ़ेर

यूपी में योगी सरकार ने पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर जानकारी सांझा की है। सरकार ने दावा करते हुए बताया कि, 6 सालों में पुलिस और बदमाशों के बीच 10 हजार से ज्यादा बार मुठभेड़ हुई है। इसमे से 63 अपराधी मारे गए और 1708 घायल हुए।

बता दें कि, इन मुठभेड़ों में 1 पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ और 401 पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मुठभेड़ मेरठ (3152) में हुई है। राज्य पुलिस की कार्रवाई के दौरान 5,967 अपराधियों को काबू भी किया गया है।

वहीं, सरकार द्वारा जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि, साल 2017 से यूपी पुलिस की बदमाशों से 10,713 मुठभेड़ हुई है।