UP: पीएम मोदी ने आजमगढ़ में 34 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आजमगढ़ पहुंचे। वहां उन्होंने राज्य भर में 34,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कई जगहों पर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और अलग-अलग विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि आज से 10 साल पहले आजमगढ़ की पहचान क्या थी? जिस आजमगढ़ को पिछली सरकारों की वजह से अपराध और माफिया गतिविधियों का गढ़ बना दिया गया था आज प्रधानमंत्री उसी आजमगढ़ में आकर मनी की बौछार कर रहे हैं। हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने पीएम आजमगढ़ आए हैं।

पीएम मोदी ने रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट और अलीगढ़ के हवाई अड्डा और चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ के नवीन टर्मिनल का लोकार्पण शामिल है।

इसके अलावा उन्होंने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का भी लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में रेल और सड़क मार्ग समेत कई दूसरी परियोजनाएं भी शामिल हैं।