उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। इसी के साथ ही सभी पार्टियों ने भी अपनी कमर कस ली है। चुनाव तारीख का एलान होते ही यूपी बीजेपी ने अपना चुनावी पोस्टर जारी कर दिया।
इसके साथ ही बीजेपी ने ये साफ कर दिया है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही लड़ेगी। दरअसल, यूपी बीजेपी ने चुनावी पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर पर लिखा है- ‘मोदी हैं तो मुमकिन है, योगी हैं तो यकीन है।’

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के वोट 10 फरवरी को डाले जाएंगे और सभी राज्यों में मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।