उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में आज नामाकंन करेंगे। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। वहीं, नामंकन से पहले सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की।
यूपी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से नामांकन से पहले योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूजन के बाद भगवान शंकर का किया रुद्राभिषेक और हवन किया।

उन्होंने कोरोना संकट के बीच जगत कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की। उसके बाद शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का पूजन कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर माथा टेक आशीर्वाद लिया।