UP Election 6th Phase Voting : PM मोदी, CM योगी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने लोगों से की बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील

pm_cm yogi_shah

उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए आज 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी प्रभारी धर्मेंन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से बढ़ चढ़कर मतदान की अपील की है.

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत है.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त एक सशक्त सरकार ही उत्तर प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे ले जा सकती है. इसी कारण प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें.

वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज छठे चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस पावन पर्व में पूरे उमंग और उत्साह से भाग लें और मतदान करें. आपका वोट न केवल लोकतंत्र को मजबूत करेगा बल्कि नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहयोग करेगा.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज छठवें चरण का मतदान है. राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भाग लेने का एक निश्चित तरीका चुनाव के दिन मतदान करना है. एक सशक्त और सुदृढ सरकार बनाने के लिए आप सभी का वोट करना अति आवश्यक है. इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें.

आपका एक-एक वोट अमूल्य है – CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “चुनाव तो लोकतंत्र का महापर्व है. इस महापर्व में आप सभी की सहभागिता अनिवार्य है. आपका एक-एक वोट अमूल्य है. आपका हर एक वोट उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश की प्रगति को नवीन दिशा देने वाला है. विधानसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं. छठवें चरण का मतदान आज है. पहले मतदान-फिर जलपान का संकल्प लेकर लोकतंत्र के सजग नागरिक का दायित्व निर्वहन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाइए. “

बता दें कि विधानसभा चुनाव के छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 676 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. आज जिन जिलों में वोटिंग हो रही है उनमें- बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया शामिल हैं.