UP Election 5th Phase Polling: PM मोदी, CM योगी और राजनाथ सिंह ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की

modi-yogi

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में आज पांचवें चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है। इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों में मतदान शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।”

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 का आज पंचम चरण है। अपने प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें। अत: संकल्प करें कि पहले मतदान फिर जलपान।”

इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है। आज वोट देने वाले सभी मतदाताओं से अपील है कि पूरे उमंग और उत्साह से मतदान करें। विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतन्त्र के इस पर्व में अवश्य सहभाग करें।”

ज्ञात हो कि पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रारंभ हो गया है। इस चरण में मैदान में उतरे 693 प्रत्याशियों में 90 महिलाएं हैं।