UP Election 2022 : PM मोदी और CM योगी समेत कई नेताओं ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की

pm modi_yogi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को चौथे चरण का मतदान शुरू होने के बाद मतदाताओं से बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें।”

वहीं, अमित शाह ने सभी मतदाताओं से मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान है। आपका एक वोट प्रदेश के करोड़ों गरीबों के सम्मान व अधिकार की रक्षा करने के साथ-साथ प्रदेश को भय, भ्रष्टाचार और माफियाओं के आतंक से मुक्त बनाए रखने में अहम योगदान देगा।”

राजनाथ सिंह ने कहा, “उप्र. विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का चौथा चरण है। लखनऊ समेत कुल 59 सीटों पर सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और ‘नए उत्तर प्रदेश’के निर्माण में सहभागी बनें। पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से विशेष आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने आगे आयें।”

वहीं, सीएम योगी ने कहा, “उ.प्र. विधान सभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है। भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अतः ध्यान रहे, पहले मतदान फिर जलपान।”

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 59 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरु हो गया है। इन सीटों पर शाम को छह बजे तक मतदान होगा।