UP Election 2022: बीजेपी ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट, मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 17 और उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी एक और लिस्ट जारी की है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। भाजपी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबित, मंत्री बृजेश पाठक लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है।

बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह की जगह प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। राजेश्वर सिंह लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह के पति हैं। उन्नाव, लखनऊ, फतेहपुर, रायबरेली और सीतापुर जिले में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है। बीजेपी उत्तर प्रदेश में अब तक 314 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, मलिहाबाद से जया देवी सीटिंग विधायक केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी को दुबारा टिकट मिला है। लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्य, जहानाबाद से राजेंद्र पटेल, गौरीगंज चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी, चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है।

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है, इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।